The Mumbai Police crime branch on Wednesday said two more television channels had come under the scanner for alleged manipulation of television rating points (TRP) after two persons arrested in connection with an ongoing probe in the matter claimed to have been paid by them. Of the two channels, police said, one is a Hindi news channel and the other a Marathi entertainment channel.Watch video,
हाल ही में सामले आए कथित फर्जी TRP मामले की जांच के दौरान दो और टेलीविजन चैनलों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इनमें एक समाचार चैनल है तो दूसरा मनोरंजन चैनल है. उन्होंने कहा, जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ये दो चैनल टीआरपी फिक्स करने में शामिल हैं और लोगों को उनका चैनल देखने के लिए पैसे दिया करते थे. देखें वीडियो
#TRPScam #FakeTRP #Mumbai